
साईबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय संगठित गिरोह का खुलासा, अब तक कर चुके है एक करोड़ रु. की ठगी







खुलासा न्यूज, बीकानेर। साईबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय संगठित गिरोह का खुलासा किया है। यह कार्रवाई बीकानेर साईबर पुलिस थाना द्वारा की गई है। जिसमें साईबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिनसे की गई पूछताछ में ठगी में अन्य लोगों की संदिग्ध भूमिका सामने आई है।
पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्याहलय द्वारा चलाये जा रहे साईबर विशेष अभियान के तहत एसपी कावेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में व खान मोहम्मरद आरपीएस थानाधिकारी साईबर के निकट सुपरविजन में रमेंश कुमार सर्वटा पुनि व साईबर थाना, साईबर रेस्पॉन्स सैल बीकानेर की टीमों की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुछताछ में गिरोह के सदस्यों द्वारा लोगों को ठगी की रकम का 10 प्रतिशत के हिसाब से कमीशन का देकर अकाउण्ट लेकर उनके अकाउण्टों में लाखों रूपये फ्रॉर्ड की राशि डालकर फ्रॉर्ड से प्राप्त होने वाली राशि को उक्ति खातों में जमा करवाकर एटीएम व चैक से विड्राल करवा लेते है। जिस पर ठगों द्वारा देश के विभिन्नक राज्यों के लोगों के साथ एक करोड़ रूपये की ठगी की जा चुकी है। जिस पर आरोपियों के खिलाफ एसआई विशु शर्मा द्वारा दर्ज कराया गया, जिसकी जांच रमेश कुमार सर्वटा पुनि द्वारा शुरू किया गया ।
ऐसे करते हैं ठगी
अलग-अलग जिलों में बैठे साईबर फ्रॉड से राशि काम में लेते है व लोगों से ठगी की 10 प्रतिशत कमीशन पर अकाउण्टर लेकर अलग-अलग राज्यों के लोगों के साथ फ्रॉडकर फ्रोड की राशि को कमीशन पर लिये खातो में डलवाकर राशि को एटीएम व चैक से विड्राल करवा लेते है ।
प्रारंभिक पूछाताछ के अनुसार आरोपियों के द्वारा बताया कि अलग-अलग राज्यों के लोगो के साथ फ्रोड की गई करीब एक करोड रूपये से अधिक की राशि को अलग-अलग बैंको में डालकर विड्रोल कर ली ।
इनको किया गिरफ्तार
लक्ष्मण सिंह पुत्र विजयसिंह (33)] निवासी आरसीपी कॉलोनी बीकानेर हाल बीकाजी फेक्ट्री के पीछे महाराणा प्रताप कॉलोनी बीकानेर व श्याम सुन्दर राहड़ पुत्र श्रवण कुमार बिश्नोई (23) निवासी पारवा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर।
कार्रवाई करने वाली टीम
खान मोहम्मद आरपीएस, रमेश सर्वटा पुनि, विशु वर्मा उनि, सुभाष कानि, महेन्द्र कानि, महेश कानि, सुभाष कानि, श्रीराम कानि, मनोज कानि, सीताराम कानि, प्रदीप कानि, रविन कानि, जयपाल कानि आदि शामिल थे।
पुलिस की अपील
पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने आम-जन से अपील है कि किसी भी प्रकार के लालच-धोखे में आकर अपनी निजी जानकारी व बैंक संबंधित जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करें। यदि किसी के साथ साईबर फ्रॉड होता है तो साईबर हेल्पकलाईन नम्बकर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाये।

