
पीबीएम अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर पुतल दहन हुए रद्द, सोनी ने कमेटी को दिया व्यवस्थाओं को सुधारने का आश्वान







पीबीएम अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर पुतल दहन हुए रद्द, सोनी ने कमेटी को दिया व्यवस्थाओं को सुधारने का आश्वान
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर बीकानेर पीबीएम हेल्प कमेटी ने शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री का पुतल दहन का आह्वान कर रखा था। इसको लेकर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गुंजन सोनी की हेल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के साथ वार्ता कर सभी व्यवस्थाओं को सूचारु करने का आश्वासन दिया है। राजपुरोहित ने बताया कि पीबीएम में कैटिनों में किसी भी हालात में घरेलू सिलेंण्डरों का प्रयोग नहीं करने देंगे व फोटो कापी के दौरान दुगने रुपये लेने वालों पर तुरंत कार्यवाही के आश्वासन दिया है। सोनी ने कमेटी को बताया कि पीबीएम में फैली छोटी मोटी अव्यवस्थाओं को जल्द ही सुधार किया जायेगा। इसके लिए पूरी नजर रखी हुई है। पीबीएम में आने वाले मरीज व उनके परिजनों के साथ किसी भी तरह का दुव्यवहार नहीं होने दिया जायेगा। वार्ता के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के आश्वासन के बाद कमेटी ने शुक्रवार को होने वाला चिकित्सा मंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

