
बीकानेर: केन्द्रीय कारागार में सुरक्षा कर्मचारी ही सुरक्षा में लगा रहे सेंध, अब ये मामला आया सामने







बीकानेर: केन्द्रीय कारागार में सुरक्षा कर्मचारी ही सुरक्षा में लगा रहे सेंध, अब ये मामला आया सामने
बीकानेर। बीकानेर केन्द्रीय कारागार में सुरक्षा कर्मचारी ही सुरक्षा में सेंध लगा रहे हैं। अब फिर एक मामला पकड़ में आया है, जिसमें सुरक्षाकर्मी जेल में धूम्रपान ले जाते पकड़ा गया है। जेल प्रशासन की ओर से इस संबंध में बीछवाल थाने में जेलकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जेल प्रशासन के अनुसार, प्रहरी मनोज कुमार ड्यूटी पर था। मंगलवार शाम को वह अंडरवियर में छिपाकर जर्दा ले जा रहा था। तेल में तलाशी के दौरान उसके पास से जर्दे का पाउच बरामद हो गया। प्रहरी ने यह जर्दा बंदी हरिसिंह उर्फ मुनीम पुत्र मदनसिंह के लिए लेकर जाना बताया। जेल प्रशासन ने जर्दा जब्त कर लिया। जेल प्रहरी मनोज और बंदी हरिसिंह के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला हवलदार सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने दर्ज कराया।

