
बीकानेर: दो दिन बंद रहेंगे सैन समाज के प्रतिष्ठान, ये है वजह







बीकानेर: दो दिन बंद रहेंगे सैन समाज के प्रतिष्ठान, ये है वजह
बीकानेर। कर्मचारी मैदान में देशनोक पुल हादसा संघर्ष समिति, श्री सूर्य सैन जागृति क्षोर कार्य संघ एवं ब्यूटी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को विशेष बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में देशनोक संघर्ष समिति के समर्थन में सैन समाज के सभी प्रतिष्ठानों को 24 अप्रैल को पूर्णतया बंद रखने का निर्णय लिया। साथ ही 25 अप्रैल को जगतशिरोमणि सैन महाराज की जयंती पर भी सभी प्रतिष्ठानों का अवकाश होगा। बैठक में अध्यक्ष जय नारायण मारू, गोपाल, पूनम, श्रवण मारू, हुकमाराम मारू, कमल, मुकेश, झंवर, नथमल, सोहन, गणेश आदि मौजूद रहे।

