Gold Silver

पीबीएम अस्पताल में लगातार मिल रही श्किायतों को लेकर चिकित्सा मंत्री ने कॉलेज प्रिंसिपल को लिया आड़े हाथों में

 

पीबीएम अस्पताल में लगातार मिल रही श्किायतों को लेकर चिकित्सा मंत्री ने कॉलेज प्रिंसिपल को लिया आड़े हाथों में
बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मंगलवार को बीकानेर छाया रहा। पीबीएम हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर गंभीर नजर आए।
दरअसल पीबीएम हॉस्पिटल में टेंडरों में अनियमितताओं, अतिक्रमण, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का अब तक सही नहीं होना, ट्रोमा सेंटर का काम पूरा ना होने सहित कई शिकायतें सीएमओ तक पहुंची हैं। मंगलवार को विभाग की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान चिकित्सा मंत्री ने कहा कि बीकानेर को लेकर शिकायतें क्यों आ रही हैं। इसका पता लगाना चाहिए। एसीएस गायत्री राठौड़ ने बताया कि सभी शिकायतें पीबीएम अस्पताल से संबंधित हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार पीबीएम का दौरा करने आए थे। उन्होंने काफी खामियां पकड़ी। बच्चा अस्पताल में अनाधिकृत जांचें, सिटी एमआरआई का टेंडर 15 साल से एक ही फर्म को देने, डेयरी बूथ का अवैध आवंटन सहित कई मुद्दे उठे।
समस्याओं का समाधान नहीं होने पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को आड़े हाथों भी लिया। उसके बाद वीसी के जरिए कार्यों की समीक्षा भी की। बताया जा रहा है कि चिकित्सा मंत्री ने इन सभी मामलों को गंभीरता से लिया है। मंत्री की वीसी में हीटवेव को देखते हुए दवाओं की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश सभी सीएमएचओ को दिए गए हैं।

Join Whatsapp 26