
बीकानेर: सेना के जवान का इलाज के दौरान निधन, सदर थाना क्षेत्र की घटना







बीकानेर: सेना के जवान का इलाज के दौरान निधन, सदर थाना क्षेत्र की घटना
बीकानेर, 22 अप्रैल। भारतीय सेना के एक जवान के असमय निधन की दुखद खबर सामने आई है। घटना बीकानेर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र की है, जहां बीमार पड़ने के बाद जवान का इलाज के दौरान निधन हो गया।
इस संबंध में 14 महार रेजीमेंट के सुबेदार बलराज सिंह ने सदर थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार, लेस नायक भीमराव नरवाड़े की तबीयत 15 अप्रैल को अचानक खराब हुई, जिसके बाद उन्हें एमएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। हालत में सुधार न होने पर उन्हें 17 अप्रैल को पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लगातार इलाज के बावजूद 20 अप्रैल की रात को जवान ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

