Gold Silver

बीकानेर में इस जगह पिकअप और टैक्सी में टक्कर, महिला की मौत

बीकानेर में इस जगह पिकअप और टैक्सी में टक्कर, महिला की मौत
बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके के हुसंगसर गांव में पिकअप और टैक्सी में टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन जने घायल हुए हैं। हुसंगसर गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे यह हादसा हुआ। हादसे में टैक्सी में सवार सिटी कोतवाली के पीछे रहने वाली भूरी देवी (57) पत्नी हरिकिशन भार्गव, किशन, उसकी पत्नी व एक अन्य घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान भूरी देवी की मौत हो गई।

Join Whatsapp 26