Gold Silver

बीकानेर: अब वाहन मालिकों को मिल सकेगी ये सुविधा, पढ़े खबर

बीकानेर: अब वाहन मालिकों को मिल सकेगी ये सुविधा, पढ़े खबर

बीकानेर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने वाहन स्वामियों को सुविधा देने और ऑनलाइन सेवाओं की प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से वाहन पोर्टल पर मोबाइल नंबर अपडेट करने का विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान से वाहन मालिकों को पंजीयन, फिटनेस, बीमा, परमिट और चालान से संबंधित सेवाओं में समय पर जानकारी मिल सकेगी। इसके साथ ही नागरिकों के लिए सिटीजन पोर्टल के माध्यम से सीधे आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

हालांकि पहले ऑफलाइन प्रक्रियाओं के दौरान कई वाहनों के मोबाइल नंबर पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाए थे, जिससे वाहन स्वामियों को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने में दिक्कतें आ रही थीं। ओटीपी न मिलने जैसी समस्याएं सामने आईं, जिससे पंजीयन नवीनीकरण, परमिट, फिटनेस, टैक्स भुगतान, बीमा व पीयूसी आदि कार्यों में विलंब हो रहा था। समस्या के समाधान हेतु विभाग ने मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत वाहन मालिकों से अपील की गई है कि वे अपने चालू मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की प्रति और वाहन का पंजीयन नंबर के साथ आवेदन पत्र जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में जमा करें।

 

Join Whatsapp 26