
बीकानेर की बेटी जाखड़ ने किया कमाल, यूपीएससी एग्जाम किया क्रैक







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की श्री डूंगरगढ़ तहसील की बेटी सरला जाखड़ ने यूपीएससी एग्जाम में 593वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की है। इस सफलता के साथ सरला जाखड़ ने बीकानेर व श्रीडूंगरगढ़ ही बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। सरला जाखड़ा का यह छठवां प्रयास था। इससे पहले मिली असफलता से कभी हार नहीं मानी और देश के सबसे बड़े एग्जाम को पास करने की जिद जारी रखी। कभी दिल्ली तो कभी अपने परिजनों के साथ रहकर सेल्फ पढ़ाई जारी रखी। लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार इस बार सफलता मिल गई। सरला जाखड़ा ने यूपीएससी एग्जाम 2024 को क्रैक करते हुए 593वीं रैंक हासिल की है। सरला जाखड़ा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है, जिन्होंने हर वक्त साथ दिया। सरला जाखड़ा मूलत: इंदपालसर हिरावतान की रहने वाली हैं, लेकिन परिवार श्रीडूंगरगढ़ में ही रहता है। सरला जाखड़ के चाचा डॉक्टर शंकर लाल जाखड़ ने बताया कि सरला हमेशा से ही मेहनती रही हैं, पढ़ाई को लेकर हमेशा सीरियस रहती थी। जिसका परिणाम आज मिल गया। सरला के परिवार में डॉक्टर शंकर लाल जाखड़, समाजसेवी तोलाराम जाखड़ निदेशक टी एन ज्वेलर्स के रेवंत जाखड़ आदि ने सरला जाखड़ के यूपीएससी में चयन होने पर मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई।

