बीकानेर: बस में महिला का हैंडबैग चोरी, गहने और नकदी लेकर चोर फरार

बीकानेर: बस में महिला का हैंडबैग चोरी, गहने और नकदी लेकर चोर फरार

बीकानेर: बस में महिला का हैंडबैग चोरी, गहने और नकदी लेकर चोर फरार

खुलासा न्यूज़,बीकानेर, 22 अप्रैल। चलती बस में एक महिला का हैंडबैग चोरी होने की घटना सामने आई है। बैग में सोने-चांदी के गहनों के साथ नकदी भी मौजूद थी। घटना 15 अप्रैल को श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर क्षेत्र की है।

पीड़िता इंद्रा देवी पत्नी विक्रम स्वामी, निवासी शिवधारी तहसील कुचामन, ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। उनके अनुसार, वे अपने परिजनों के साथ श्रीडूंगरगढ़ से सुजानगढ़ जाने वाली बस में सफर कर रही थीं। इस दौरान उनके पास एक कपड़े का बैग था, जिसमें एक हैंडबैग रखा हुआ था।

बस में सफर के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने चालाकी से हैंडबैग चोरी कर लिया। जब तक उन्हें इसकी भनक लगी, चोर बस से उतर चुका था। पीड़िता के अनुसार, बैग में कीमती गहने और नकद राशि रखी हुई थी।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बस में लगे सीसीटीवी और अन्य यात्रियों से पूछताछ के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |