
बीकानेर: आईजीएनपी में पूर्ण नहरबंदी को लेकर आई ये खबर, इतने दिन पानी रहेगा बंद







बीकानेर: आईजीएनपी में पूर्ण नहरबंदी को लेकर आई ये खबर, इतने दिन पानी रहेगा बंद
बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना में एक महीने की पूर्ण नहरबंदी मंगलवार को शुरू हो जाएगी। पंजाब में हरिके बैराज से सोमवार रात 12 बजे के बाद इंदिरा गांधी नहर परियोजना में पानी की मात्रा को कम करना शुरू कर दिया गया। अभी नहर में आंशिक नहर बंदी के दौरान दो हजार क्यूसेक पानी पेयजल आवश्यकता के लिए दिया जा रहा था। पूर्ण नहरबंदी के तहत अब 30 दिन पूरी तरह पानी बंद रहेगा। हालांकि अभी नहर में पानी का प्रवाह शून्य होने में तीन दिन लग जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईजीएनपी में पूर्ण नहरबंदी शुरू हो गई है। इस दौरान क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए जल स्रोतों, जलाश्यों और डिग्गियों में जलभंडारण किया जा चुका है। कुछ नहरों में भी पानी भरकर रखा जाएगा। गोयल ने बताया कि 30 दिन की पूर्ण नहरबंदी के दौरान पंजाब क्षेत्र में राजस्थान फीडर और राजस्थान मुख्य नहर की रिलाइनिंग का कार्य कराया जाएगा।


