
बीकानेर: इस जगह युवक के जेब में फटा मोबाइल, अंगुलियों में लगी चोट







बीकानेर: इस जगह युवक के जेब में फटा मोबाइल, अंगुलियों में लगी चोट
बीकानेर। युवक के जेब में मोबाइल फटने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अवसर कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक के जेब में मोबाइल फट गया। इस वजह से युवक के हाथ की अंगुलियों में चोट भी लगी है। मोबाइल फटने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए और युवक को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया है।


