
कांग्रेस नेता के खेत से ट्रांसफार्मर हटाने पहुंची टीमे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो







खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर कांग्रेस के युवा नेता के घर पर कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। यह कार्रवाई कांग्रेस के युवा नेता रामनिवास कूकणा के खेत पर हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में खुद कुकणा भी दिखाई दे रहे है। कूकणा बोल रहे है कि देशनोक सड़क हादसे में पीडि़त परिवारों को न्याय दिलाने के लिए आगे आने के कारण उनके घर और खेत में द्वेषतापूर्वक सरकार व प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कूकणा बोल रहे है कि सरकार के इशारों पर उनके विरूद्ध नियमों को दरकिनार कर एक ट्रांसफार्मर उतारने के लिए थानाधिकारी और पुलिस अधिकारी पहुंचे है, ऐसा आज तक के इतिहास में भी नहीं हुआ। वीडियो में बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण और प्रशिक्षु अधिकारी विशाल जांगिड़ भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि कूकणा के खेत में बिजली बकाया था, ऐसे में बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर हटाने की कार्यवाही की गई है, जिसमें पुलिस की इमदाद मांगी गई थी। जिस पर पुलिस की टीम साथ गई थी।


