#Bikaner : रात्रि को घर में घुसकर परिवार के सदस्यों से मारपीट

#Bikaner : रात्रि को घर में घुसकर परिवार के सदस्यों से मारपीट

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीती रात नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के जम्भेश्वर नगर में स्थित एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।  इस सम्बंध में नयाशहर थाना में मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ हैं। परिवादी सुभाष पुत्र भगवानाराम जाति विश्रोई निवासी जीवननाथ की बगेची के पास जम्भेश्वर नगर ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि बीती रात वह अपने घर के आगे खुले आंगन में सो रहा था व उसके पास ही उसके पिता भगवानाराम भी सो रहा था। रात्रि को बारह बजे के आसपास परिवादी को कुछ आवाज सुनाई दी।

जिस पर उसने देखा तो उसके घर के बाहर कुछ दस-बारह लोग थें। जिनमें रामस्वरूप पुत्र पांचीलाल,विष्णु पुत्र रामस्वरूप,सुुभाष पुत्र गोपीराम,बालूराम भाट पुत्र भगतूराम,गोकूलराम करीर,शिवलाल गोदारा तथा पांच-सात अन्य लोग थे जो कि लोहे की रॉड से उसके गेट पर चोट मार रहे थें।
इसी दौरान वह उठा और उनके पास गया तब तक आरोपियों ने हाथों में तलवार,लोहे की रॉड और पिस्टल लिए हुए उसके घर में घुस गए और परिवादी सुभाष और उसके पिता भगवानाराम के साथ मारपीट करने लगे जिससे भगवानाराम वहीं जमीन पर गिर गया। अचानक हुए इस हमले में सुभाष ने अपनी जान बचाने के लिए अपने पडोसी ओमप्रकाश के घर में कूद गया। इसी दौरान परिवादी का छोटा भाई अशोक और मां आई तो हथियारों से लैस आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के पडौसी आ गए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटनाक्रम में परिवादी समेत उसके परिवारजनों को भी चोटें आई हैं । पुलिस ने धारा 458,336,323,341 व 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच मनोज कुमार यादव को सौंपी हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |