Gold Silver

शाहरुख हत्याकांड में 10 हजार रुपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शाहरुख हत्याकांड में फरार 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में बीछवाल पुलिस थाना व डीएसटी ने संयुक्त रूप से की। पुलिस ने आरोपी भगवानाराम को गिरफ्तार किया है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। पुलिस के अनुसार आरोपी बीकानेर से कोटा जाने की फिराक में था। जिसे फरार होने से पहले दबोच लिया। इससे पहले आरोपी 11 महीनों तक मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित राजस्थान के अलग-अलग शहरों में फरारी काटी। कार्रवाई करने वाली टीमें बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण, डीएसटी के एएसआई दीपक यादव व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Join Whatsapp 26