
मनहेरू एवं भिवानी जं. स्टेशनों के मध्य ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित







मनहेरू एवं भिवानी जं. स्टेशनों के मध्य ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित
बीकानेर। बीकानेर मण्डल पर रेवाडी-हिसार रेलखंड के मनहेरू एवं भिवानी जं. स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक
लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित
निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1गाडी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 22.04.25 से 07.05.25 तक (16 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी
वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-शकूरबस्ती-दिल्ली होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा
भिवानी सिटी व रोहतक स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2गाडी संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 22.04.25 से 07.05.25 तक (16 ट्रिप) मेरठ कैंट से प्रस्थान करेगी
वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-शकूरबस्ती-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा
रोहतक व भिवानी सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


