Gold Silver

नेशनल हाइवें पर घुमते दो जंगली सूअरों को पकड़ा

नेशनल हाइवें पर घुमते दो जंगली सूअरों को पकड़ा
बीकानेर। गत दिनों कस्बे की गलियों में एक जंगली सुअर ने चार जनों को जख्मी कर देने की घटना के बाद सोमवार को दो जंगली सुअर और पकड़े गए है। सामाजिक रूप से सक्रिय युवा आनंद जोशी ने बताया कि नेशनल हाइवे की पुलिया के पास एक जंगली सुअर नजर आने की सूचना किसी ने दी जिसके मुंह में खून लगा था और बड़े बड़े दांत बाहर निकले थे। वहीं जोशी अस्पताल के पास एक जंगली सुअर होने की सूचना जोशी ने दल को दी। सुअर पकडऩे वाले एक निजी दल ने दोनों ही स्थानों पर पहुंच कर सुअरों को पकड़ लिया। सुअर पकडऩे में रौनक, अर्जुन और नैतिक वाल्मीकि सक्रिय रहें। इन दोनों को गाड़ी में डालकर अनयत्र ले जाया गया।

Join Whatsapp 26