
बीकानेर: इस चर्चित हत्याकांड में हत्यारों की धरपकड़ के लिए एसआईटी गठित, हो सकते है कई खुलासे







बीकानेर: इस चर्चित हत्याकांड में हत्यारों की धरपकड़ के लिए एसआईटी गठित
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में महिला की हत्या के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित की गई है। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है, जिसमें जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, पुलिस निरीक्षक नरेश निर्वाण, उप निरीक्षक भजनाल, गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार आदि को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी ओर, रविवार को मृतका लक्ष्मी देवी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस पहरे में महिला का अंतिम संस्कार हुआ। जानकारी के अनुसार चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें नामजद कर लिया गया है, जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। वारदात करने वाले आरोपी जिस कार से भागे, उसका नंबर ट्रेस कर लिया गया है। कार के विवरण के संबंध में आरटीओ को पत्र लिखा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक आश्रित को संविदा नौकरी एवं 50 लाख का मुआवजा देने की मांग को लेकर परिजनों और समाज के लोगों की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। समझाइश के बाद परिजन रविवार को राजी हुए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सुपुर्द कर दिया।
यह है मामला
जेएनवी कॉलोनी के स्वर्ण जयंती जी-ब्लॉक में रहने वाली लक्ष्मी देवी की लाठी-सरियों से हमला करकुछ लोगों ने हत्या कर दी। हमले में लक्ष्मी देवी का बेटा विक्रम भी घायल हुआ है।


