डीजीएम कार्यालय स्थानान्तरण के विरोध में उतरे एसबीआई बैंककर्मी

डीजीएम कार्यालय स्थानान्तरण के विरोध में उतरे एसबीआई बैंककर्मी

बीकानेर। एस.बी.आई. के डी.जी.एम. कार्यालय को बीकानेर से जयपुर स्थानांतरित करने के निर्णय क ा ऑल राजस्थान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एम्पलाइज एसोसिएशन के संरक्षक वाई. के शर्मा “योगी” तथा एसोसिएशन के अध्यक्ष, सीताराम कच्छावा ने कड़ा विरोध किया है। दोनों पदाधिकारियों ने स ंयुक्त वक्तव्य में आज कहा कि,कोरोना वायरस के संक्रमण काल के चलते हमारा संगठन आ ंदोलनात्मक कदम नहीं उठाना चाहता किंतु बीकानेर संभाग की इस अनदेखी को कर्मचारी वर्ग सहन नहीं करेगा। हम एसबीआई प्रबंधन के इस एकपक्षीय व बीकानेर की जनता की अवहेलना पूर्ण क ार्रवाई का कड़े शब्दों में विरोध प्रकट करते हैं। उन्होंने बताया कि,स्वतंत्रता से पूर्व रियासत कालीन समय में बैंक ऑफ बीकानेर लिमिटेड की स्थापना हुई कालांतर में बैंक ऑफ बीकानेर लिमिटेड ने जयपुर बैंक को अधिग्रहण किया और एवं1963 में इसका नाम स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर रखा गया तथा बैंक का प्रधान कार्यालय जयपुर स्थापित हुआ ।बैंक के दो बड़े कार्यालय सेंट्रल अकाउ ंट भविष्य निधि विभाग व लेखन सामग्री डिपो बीकानेर में रखे गए। 1982 में इन विभागों को भी जयपुर स्थानांतरित करने का निर्णय लिए जाने पर कर्मचारी संगठन ने विरोध किया, एवम 12 दिन क ी अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की गई यूनियन के साथ समझौते के बाद उन विभागों के सभी क र्मचारियों को बीकानेर में ही पद स्थापित करने का निर्णय लिया गया व बीकानेर में बैंक के आंचलिक कार्यालय की स्थापना की गई जिसके प्रमुख डी जी एम हुआ करते थे । 2017 में एसबीआई ने सहयोगी बैंकों का अधिग्रहण कर एसबीबीजे का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया।तब से एसबी आई का डी .जी .एम कार्यालय बीकानेर में ही है ।

राजनैतिक पिछड़ेपन के कारण

बीकानेर के राजनैतिक पिछड़ेपन के कारण एक ही नहीं राज्य सरकार के अनेकों विभाग भी यहां से अन्यत्र स्थानांतरित होते रहे हैं। राज प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के उपमहासचिव रामदेव राठौड़ बैंक ऑफ बड़ौदा व जय शंकर खत्री कॉरपोरेशन बैंक,रामधन सुथार इलाहाबाद बैंक, आनंद ज्याणी पंजाब नेशनल बैंक, सुभाष दैया यूको बैंक,अशोक कुमार सोलंकी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ऑफ इंडिया,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,कैनेरा बैंक, आदि ने डी. जी .एम कार्यालय जयपुर स्थानांतरित करने का जबरदस्त विरोध किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |