Gold Silver

देशनोक सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग, क्रमिक अनशन शुरू, प्रशासन के साथ पहली वार्ता रही विफल, सोमवार को बंद का आह्वान, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज बीकानेर। देशनोक सड़क हादसे में छ: लोगों की मौत के मामले में परिजन व समाज के लोग पिछले छ: दिनों से आर्थिक सहायता और संविदा पर नौकरी देने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना जारी रहा, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। ऐसे में धरने पर बैठे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं रविवार दोपहर धरना स्थल पर धरनार्थियों ने क्रमिक अनशन शुरू किया। इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर छ: दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन राजस्थान सरकार संवेदनहीन हो चुकी है और उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही है। जिसके चलते सर्व समाज में रोष है। उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा कार्मिक अनशन शुरू किया गया है और सोमवार को बीकानेर बंद किया जाएगा। जिसमें लूणकरणसर, कोलायत, नोखा और श्री डूंगरगढ़ ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि रविवार शाम को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने वार्ता के लिए हमें बुलाया, लेकिन वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकला, ऐसे में सोमवार को बीकानेर बंद करवाया जाएगा, जिसमें बीकानेर के कस्बों ने बंद का समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग टोलियां बनाकर घूम-घूमकर बीकानेर को बंद करवाया जाएगा। उसके अगले दिन रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।

Join Whatsapp 26