Gold Silver

धूमधाम से मनाया आदर्श हैप्पी सैकंडरी स्कूल एवं यूनिक किड्ज पाठशाला का वार्षिकोत्सव, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां

खुलासा न्यूज बीकानेर। आदर्श हैप्पी सैकंडरी स्कूल एवं यूनिक किड्ज पाठशाला का वार्षिकोत्सव “अंजस-2025” तेजा भवन में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लूनकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा रहे एवं विशिष्ट अतिथियों के तौर पर पुनर्वास मनोवैज्ञानिक, एडवोकेट एवं डायरेक्टर डॉक्टर कृति भारती, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मीनारायण बेनीवाल, श्रीगंगानगर जिला लोकपाल अनिल धानुका, लूनकरणसर थानाधिकारी गणेश बिश्नोई, लूनकरणसर उपखंड अधिकारी दयानंद रुयल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति चैयरमेन मूलाराम कलकल,भैराराम गोदारा इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सम्मानित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रारम्भ में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार गणेश वंदना,सरस्वती वंदना, वेलकम डांस और पेरेंट्स टीचर्स थीम डांस,जैसी प्रशंसनीय प्रस्तुतियां दी। जहां एक तरफ अरुणिमा सिन्हा:डॉटर ऑफ एवरेस्ट,तान्हाजी एक्ट,आर्मी एक्ट, एकलव्य की गुरु दक्षिणा जैसे दर्शकों को स्तब्ध और भावुक करने वाली सामाजिक सरोकार की प्रस्तुतियां प्रदर्शित की गयी, वहीं दूसरी और कव्वाली और स्कूल लाइफ जैसी प्रस्तुतियां हंसते-हंसाते बच्चों को पढ़ाई हेतु प्रेरित करने का गंभीर संदेश छोड़ गई। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि, चाइल्ड व वूमैन राइट एक्टिविस्ट डॉक्टर कृति भारती ने अपने संबोधन में अपने जीवन के संघर्ष से लेकर आज सैंकड़ों नेशनल, इंटरनेशनल अवार्ड जीतने तक के अपने सफर की कहानी से लोगों को प्रेरित किया।भारत के पहले बाल विवाह से लेकर अब तक 52 से अधिक बाल-विवाह निरस्त करवा चुकी डॉ. भारती ने वहां मौजूद सैंकड़ों लोगों को बाल-विवाह न करवाने के लिए प्रेरित कर उन्हे बाल-विवाह को जड़ से उखाड़ फेंकने की मुहिम का हिस्सा बनने की शपथ दिलाई।डॉ. भारती ने कार्यक्रम की प्रस्तुतियों के गरिमामयी और नारी सशक्तिकरण के संदेश से युक्त होने की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी नारायण बेनीवाल ने मंच से बोलते हुए शिक्षा को मनुष्य की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए आदर्श हैप्पी और यूनिक किड्ज पाठशाला के इस आयोजन को विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया। जिला लोकपाल श्री अनिल धानुका अंजस की प्रशंसा करते हुए बताया कि निजी स्कूलों ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन कर इस क्षेत्र को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।शाला के निदेशक श्योप्रकाश जाखड़ द्वारा अतिथियों को सम्मान प्रतीक एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। श्योप्रकाश जाखड़ ने बताया कि आदर्श हैप्पी सैकंडरी स्कूल का कारवां पिछले 40 वर्षों के अनुभव के साथ आज क्षेत्र में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की परम्परा स्थापित कर रहा है, वहीं यूनिक किड्ज पाठशाला स्मार्ट क्लासेज और एक्टिविटी बेस्ड एज्युकेशन के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनता जा रहा है। वहीं प्रधानाचार्या संतोष गोदारा ने बताया कि आदर्श हैप्पी और यूनिक किड्ज पाठशाला क्षेत्र का पहला ऐसा स्कूल बन गया है जो कक्षा 6 से ही नीट-जेईई फाउंडेशन कोर्स प्रारंभ कर रहा है और पिछले चार वर्षों से लगातार प्रत्येक वर्ष नवोदय चयन देता आ रहा है। निदेशक एवं प्रधानाचार्या ने सभी आगंतुकों के साथ-साथ सफल आयोजन के लिए पूरी विद्यालय टीम एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।सभी अभिभावकों एवं अतिथियों ने कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियो में नैतिक मूल्यों के स्तर को ऊंचा उठाने की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Join Whatsapp 26