Gold Silver

वेथोनिक ने दो करोड़ की एसआईपी बुकिंग पूरी कर रचा कीर्तिमान, बीकानेर में होगा भव्य निवेश जागरूकता कार्यक्रम

बीकानेर। बीकानेर की अग्रणी निवेश संस्था वेथोनिक फाइनेंशियल सर्विसेज प्रा. लि. ने शुक्रवार को 2 करोड़ रुपये की सिप (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) बुकिंग पूरी होने के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। यह उपलब्धि संस्था के निरंतर विकास, निवेशकों के अटूट विश्वास और टीम की समर्पित मेहनत का प्रतीक रही।

इस अवसर पर देश की प्रमुख म्युचुअल फंड कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे।
एचडीएफसी एएमसी से सपन शर्मा (रीजनल हेड), नयन नामदेव (क्लस्टर हेड), दीपक मिड्ढा (ब्रांच हेड), एसबीआई एएमसी से यशवीर सोलंकी (ब्रांच हेड), कोटक एएमसी से पंकज शर्मा (ब्रांच हेड), आदित्य बिरला एएमसी से विकास गहलोत, निप्पॉन एएमसी से दानिश (क्लस्टर हेड) व हरि सिंह (ब्रांच हेड), एक्सिस एएमसी से पुलकित, सुंदरम एएमसी से विष्णु (रीजनल हेड), तथा यूटीआई से केविन (ब्रांच हेड)।

वेथोनिक के संस्थापक एवं सीईओ पीयूष शंगारी ने इस मौके पर कहा, “यह केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि एक मिशन है – हर परिवार तक वित्तीय साक्षरता और निवेश की समझ पहुंचाने का। यह संभव हुआ है निवेशकों के विश्वास, हमारी टीम के समर्पण और एएमसी भागीदारों के निरंतर सहयोग से।”

उनके साथ कार्यक्रम में वेथोनिक की डायरेक्टर एवं चीफ रेवेन्यू ऑफिसर प्रियंका शांगरी और डीलिंग हेड लक्षय भूतानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समारोह में केक काटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया गया और सभी एएमसी प्रतिनिधियों को सम्मानित कर स्मृति-चिह्न भेंट किए गए।
कार्यक्रम के अंत में यह भी घोषणा की गई कि बीकानेर में जल्द ही एक बड़े स्तर का इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा, जिससे और अधिक लोगों तक वित्तीय जानकारी और निवेश की जागरूकता पहुंचाई जा सके।

वेथोनिक फाइनेंशियल सर्विसेज लगातार बीकानेर को देश के अग्रणी निवेश शहरों में स्थान दिलाने के लिए प्रयासरत है।

Join Whatsapp 26