Gold Silver

खेत की रोही मे मिले शव पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

खेत की रोही मे मिले शव पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
 बीकानेर। बरसिंहसर गांव की रोही में मिले एक व्यक्ति के शव के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, 19 अप्रैल को देशनोक थाना क्षेत्र के गांव बरसिंहसर की रोही में पलाना निवासी मोतीलाल का शव मिला था। मृतक के पिता भंवरलाल पुत्र हरजीराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए हत्या की आशंका जताई है। परिवादी ने बताया कि उसका लडक़ा मोतीलाल 17 अप्रैल को घर से बीकानेर काम पर गया था। जिसका 19 अप्रैल को बरसि ंहसर गांव की रोही स्थित उसके खेत में मोतीलाल का शव मिला है। परिवादी ने बताया कि उसे शक है कि किसी अज्ञात व्यक्तियों ने मार कर जला दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच थानाधिकारी सुमन शेखावत द्वारा की जा रही है।

Join Whatsapp 26