
्रट्रेलर सडक़ के बीच खड़े होने पर पुलिसकर्मी व आमजन के बीच तीखी नोकझोंक, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप







ट्रेलर सडक़ के बीच खड़े होने पर पुलिसकर्मी व आमजन के बीच तीख नोकझोंक, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
बीकानेर। बीच सडक़ पर पुलिसकर्मियों और आमजन के बीच विवाद हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के इन्द्रा कॉलोनी की हे। जहां पर मुख्य सडक़ पर देर रात को काफी देर तक बवाल होता रहा। जिसको लेकर अब एक वीडियो वायरल रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति पुलिसकर्मियों पर बेवजह शर्ट फाडऩे का आरोप लगा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मी व्यक्ति के शराब में होने को लेकर बात कर रहा है। इसको लेकर सीआई गोविंद सिंह चारण ने बताया कि ट्रेलर सडक के बीच में खड़ा था। जिसको लेकर यह विवाद हुआ। चारण ने बताया कि ट्रेलर को जब्त कर चालान किया गया है। हालांकि वीडियो बनाने वाला शख्स लगातार पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल करता हुआ नजर आ रहा है।


