
करोड़ों रुपये की लूट के मामले में अब तक मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर







करोड़ों रुपये की लूट के मामले में अब तक मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
बीकानेर । बीछवाल थाना इलाके में अनाज व्यापारी के कर्मचारियों से एक करोड़ 43 लाख की लूट के मुख्य आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस को आशंका है आरोपी हिमाचल की तरफ भाग गए हैं। हिमाचल पुलिस से संपर्क किया गया है। एएसपी (शहर) सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि चूरू के धोधलिया निवासी संदीप सिंह व घंटेल निवासी शेरसिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से 59 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। इन दोनों ने लुटेरों को भागने एवं रुपयों को छिपाने में मदद की थी। दोनों आरोपियों का रिमांड खत्म होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। दोनों से पूछताछ में अहम जानकारी मिली है। आरोपी बीकानेर से जिस कार में भागे, उसे घंटेल में संदीप सिंह के पास छिपा दिया था। लुटेरों की बीकानेर से जयपुर तक लोकेशन ट्रेस हुई। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है। आशंका है कि दोनों दिल्ली या हिमाचल गए हैं। हिमाचल व दिल्ली पुलिस से संपर्क किया गया है।
बीछवाल थाना इलाके में दो अप्रेल की शाम सवा चार बजे अनाज व्यापारी रामावतार सारस्वत के यहां काम करने वाला मुकेश सारस्वत व संपत सारस्वत स्कूटी पर एक करोड़ 43 लाख रुपए लेकर घर जा रहे थे। इन्द्रा कॉलोनी में भैरुंजी मंदिर के पास बदमाश कार में आए। स्कूटी के आगे कार को खड़ा कर रुकवाया और युवकों से रुपयों का बैग छीन कर ले गए। वारदात का मुख्य आरोपी चांद सिंह आरएएसी में हेडकांस्टेबल का बेटा है और आरोपी शेरसिंह का पिता भी पुलिस से सेवानिवृत है।


