
महिला की हत्या को लेकर परिजनों ने मोर्चरी के आगे मांगों को लेकर लगाया धरना







महिला की हत्या को लेकर परिजनों ने मोर्चरी के आगे मांगों को लेकर लगाया धरना
बीकानेर। गुरुवार रात मारपीट में घायल महिला की मौत होने के बाद शुक्रवार को जहां पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में लगी रही तो वहीं शनिवार को मामले में नया मोड़ आ गया जहां शनिवार सुबह मृतका के परिजनों और समाज के लोगों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया। परिजनों कहा कि उनकी मांग है कि मृतका के हत्यारो को गिरफ्तार किया जाए, परिवार को आर्थिक सहायता और संविदा नौकरी दी जाए। ताकि परिवार अपना भरण पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।


