यातायात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने व बिना नंबरी वाहन सहित 25 के करीब वाहनों को किया सीज

यातायात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने व बिना नंबरी वाहन सहित 25 के करीब वाहनों को किया सीज

यातायात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने व बिना नंबरी वाहन सहित 25 के करीब वाहनों को किया सीज
बीकानेर । ट्रैफिक पुलिस ने शहर में 25 वाहन सीज किए हैं। इन सभी के ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। टीआई नरेश निर्वाण ने बताया कि अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की गई इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ा गया 25 वाहन सीज कर चालान किए गए। उन्होंने बताया कि बिना नंबरी वाहन मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखे की आवाज निकालने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जाएगी। आमजन से अपील है कि वह नियमों का पालन करें। इसके अलावा शहर में दुकानदार अपनी दुकानों के आगे सामान रखकर अतिक्रमण न करें, इससे रास्ता अवरुद्ध होता है। यातायात निरीक्षक ने कहा कि शहर में सडक़ पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा। अगर दुकान के आगे सामान लगाया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |