
14 वर्षीय बालक की डिग्गी में डूबने से हुई मौत







14 वर्षीय बालक की डिग्गी में डूबने से हुई मौत
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील थाना क्षेत्र के बिग्गाबास रामसरा में एक बालक की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार काश्तकार कालूराम नायक इसी गांव की रोही में एक खेत में परिवार सहित रहता है। शनिवार को करीब 11 बजे उसका 14 वर्षीय पुत्र हेतराम डिग्गी से पानी निकाल रहा था। बालक का पैर फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरा। परिजन उसे डिग्गी से निकाल कर उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई और परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई करने से मना करते हुए शव को गांव ले गए है। बालक की मौत से परिवार मे मातम पसर गया है।


