Gold Silver

बीकानेर: तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा भारी, पढ़े ये खबर

बीकानेर: तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा भारी, पढ़े ये खबर
बीकानेर। तेज रफ़्तार व शराब पीकर वाहन चलाने से लगातार हादसे हो रहे हैं। हादसों में हर दिन किसी न किसी की जान जा रही है। तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से गुरुवार को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण ने बताया कि इस दौरान 25 वाहनों को सीज किया गया है। इसके अलावा तेजगति से वाहन चलाने पर 89 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है। यातायात प्रभारी निर्वाण ने बताया कि शहर में कई बाइकों को मॉडिफाई करवा गया है। अधिकतर एक नामी कंपनी की बाइक को मॉडिफाई करवाकर साइलेंसर बदलवाया गया है, जिससे चालक पटाखों की आवाज निकालते हैं। अभियान के दौरान मॉडिफाई व पटाखे फोड़ने वाले साइलेंसर युक्त बाइक के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया। अभियान के तहत बिना नंबरी बाइक, बिना नंबरी पिकअप गाड़ियां, वाहनों के आगे लोहे के गर्डर लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे वाहनों की स्पीड कम रखें। शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं। बाजार जाएं, तो वाहनों को निर्धारित स्थान पर पार्क करें। दुकानदार दुकानों के आगे आम सड़क पर सामान नहीं रखें। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें।

Join Whatsapp 26