Gold Silver

सावधान अगर आप भी इस एटीम से निकाल रहे है कैश तो हो सकता है हादसा

खुलासा न्यूज ।एटीएम में पैसे निकालने गये एक शख्स के साथ बहुत बुरा हादसा हो गया। वहां खुले पड़े तारों पर हाथ लगा तो करंट का झटका लगा और हाथ चिपक गया। जोर-जोर से चिल्लाते शख्स की आवाज सुन आस-पास के लोग दौड़े आये। करंट से छुड़ाया तब तक लहुलुहान हो चुके थे। हाथ की चार अंगुलियों में जबरदस्त कट लग गया। लोगों ने प्राथमिक उपचार किया। इसके साथ ही बैंक अधिकारियों पर नाराजगी जताई जिन्होंने एटीएम के तारों को यूं खुला छोड़ रखा है जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।

कैसे घटी यह घटना 

दरअसल यह घटना राजस्थान के बीकानेर शहर में शुक्रवार शाम की है। घटनास्थल पर मौजूद मनोज बिस्सा ने बताया कि यहां हर्षों के चौक स्थित एसबीआई के एटीएम पर वनविभाग के रिटायर्ड कर्मचारी दाऊलाल आचार्य पैसे निकालने पहुंचे। एटीएम में घुसते हुए दीवार पर हाथ रखकर सहारा ले रहे थे तभी हाथ मीटर के पास खुले पड़े तारों पर जा लगा। जोरदार झटके साथ दाऊलाल पसीना-पसीना हो गये। कांपने और चिल्लाने लगे। हाथ से खून बहने लगा। गनीमत यह रही कि भीड़भाड़ वाले इस इलाके में काफी लोग मौजूद थे जिन्होंने जैसे-तैसे कर छुड़ाया और प्राथमिक उपचार किया।करंट से जख्मी वरिष्ठ नागरिक दाऊलाल आचार्य का कहना है, यह हादसा अंदर तक हिला देने वाला था। अभी तक मैं खुद को संयत नहीं कर पा रहा हूं। बैंककर्मियों को यह देखना चाहिये कि जहां एटीएम लगा है वहां वायरिंग सहित अन्य इंतजार सही है या नहीं। गनीमत यह रही कि मौके पर कई लोग मौजूद थे और मुझे बचा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि यहां ATM मशीन के पास भी करंट आ रहा है। घटना के बाद एकबारगी लोगों ने इस ATM में जाने वालों का रोकना शुरू कर दिया है।

Join Whatsapp 26