
अलग अलग जगहों पर पुलिस ने मादक पदार्थों बेचने वालों पर की कार्यवाही







अलग अलग जगहों पर पुलिस ने मादक पदार्थों बेचने वालों पर की कार्यवाही
बीकानेर। जिले में बढ़ते नशे पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में देशनोक थानाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए नापासर फांटे पर एक युवक से स्मैक सहित दबोचा है। देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक नापासर फांटे पर खड़ा है जिसमें पास स्मैक है और आगे सप्लाई करने जा रहा है। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए देशनोक निवासी छैलूदान को पकड़ा उसके कब्जे से 200 ग्राम स्मैक बरामद की है। वहीं दूसरी कार्यवाही थानाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 17 अप्रैल को बाधनू से लालमदेसर छोटा जाने वाली सडक़ पर गश्त के दौरान कार्रवाई की। टीम ने श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास निवासी 31 वर्षीय प्रहलाद को पकड़ा। आरोपी के पास से 985 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18/15 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच नोखा थाने के पुलिस उप-निरीक्षक सुरेश भादू को सौंपी गई है।
यह कार्रवाई बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र से अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकना है।


