
बीकानेर: अमोनिया गैस के रिसाव के बाद प्रॉडक्शन पर रोक, होगी सभी मशीनों की जांच







बीकानेर: अमोनिया गैस के रिसाव के बाद प्रॉडक्शन पर रोक, होगी सभी मशीनों की जांच
बीकानेर। अमोनिया गैस के रिसाव के बाद रामपुरिया आइस फैक्ट्री में प्रॉडक्शन पर रोक लगा दी गई है। फैक्ट्री की सभी मशीनों की जांच होगी। यदि सबकुछ ठीक रहा तो ही प्रॉडक्शन वापस शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। रामपुरिया आइस फैक्ट्री में बुधवार सुबह अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था। इसकी जांच फैक्ट्री एवं बॉयलर विभाग ने शुरू कर दी है। विभाग की वरिष्ठ निरीक्षक सृष्टि गुप्ता ने फैक्ट्री संचालक को नोटिस जारी कर प्रोडक्शन बंद करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री की सभी मशीनों और वाटरपूल कंडंसर की जांच कराई जाएगी। सबकुछ ठीक रहने पर ही फैक्ट्री को वापस शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।
यदि कोई बड़ी गड़बड़ी मिली तो आगामी कार्यवाही का फैसला जयपुर मुख्यालय से होगा। गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर को भी रिपोर्ट दे दी गई है। गौरतलब है कि रामपुरिया आइस फैक्ट्री में बुधवार को अमोनिया गैस का रिसाव होने से आस-पास रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई थी। फैक्ट्री मैनेजर को घबराहट होने पर पीबीएम हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन होने लगी थी। लेकिन तहसीलदार और सदर थाना पुलिस ने जांच के नाम पर आपैचारिकता पूरी कर क्लीन चिट दे दी थी।


