
यात्रियों की सुविधा हेतु मानसून अवधि में गाडियों कें संचालन समय में परिवर्तन







यात्रियों की सुविधा हेतु मानसून अवधि में गाडियों कें संचालन समय में परिवर्तन
रेलवे प्रशासन द्वारा मानसून अवधि में कोंकण रेलवे पर संचालित अजमेर-एर्नाकुलम- अजमेर, हिसार-कोयम्बटूर- हिसार एवं श्रीगंगानगर- तिरूवनंतपुरम उत्तर -श्रीगंगानगर की समय-सारणी में दिनांक 15.06.2025 से 20.10.2025 तक परिवर्तन किया है। मानसून समय-सारणी दिनांक 15.06.2025 (प्रारम्भिक स्टेशन से) से प्रभावी होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्नलिखित गाडियों की समय-सारणी में परिवर्तन है: –
1. गाडी संख्या 12978/12977, अजमेर-एर्नाकुलम-अजमेर मरूसागर एक्सप्रेस
2. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा
3. गाडी संख्या 16311/16312, श्रीगंगानगर-तिरूवनंतपुरम उत्तर -श्रीगंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा


