Gold Silver

मेघवाल ने सोमवार को बीकानेर बंद की चेतावानी क्यों दी

मेघवाल ने सोमवार को बीकानेर बंद की चेतावानी क्यों दी
बीकानेर। बीकानेर जिले के देशनोक में हुए सडक़ हादसे के मृतकों के परिजनों को मुआवजा और एक संविदा नौकरी दिलाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के बैनर तले जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर सर्व समाज का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।
गुरुवार को धरना स्थल पर पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए राज्य सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर तीन दिनों से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। धरने के तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए प्रदर्शनकारियों में सरकार के प्रति गहरा रोष और आक्रोश देखा जा रहा है।
पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा है कि यदि सरकार ने जल्द मांगें नहीं मानीं, तो सोमवार को बीकानेर बंद बुलाया जाएगा और मंगलवार को बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इसके बाद भी सरकार ने समाधान नहीं निकाला तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा।

 

 

Join Whatsapp 26