
बीपीएड करवाने का झांसा देकर युवती से हजारों रुपये की धोखाधड़ी की






बीपीएड करवाने का झांसा देकर युवती से हजारों रुपये की धोखाधड़ी की
्रबीकानेर। बीपीएड करवाने का झांसा देकर 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जसरासर निवासी सुश्री भंवरी तर्ड पुत्री पुनमचंद जाट ने जसरासर निवासी जयकिशन पुत्र टीकूराम जाट के खिलाफ जसरासर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ बीपीएड करवाने के एवज में 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


