Gold Silver

आईएएस सौरभ स्वामी के सौ वर्षीय दादा की जिंदा जलने से हुई मौत

आईएएस सौरभ स्वामी के सौ वर्षीय दादा की जिंदा जलने से हुई मौत
हरियाणा। राजस्थान में तैनात एक आईएएस अधिकारी के 100 वर्षीय दादा की जिंदा जलने की दर्दनाक घटना सामने आई है। मौके पर पुलिस और एफ़एसएल की टीमें पहुंची। बताया गया है की शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में 100 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जल गए।दरअसल घटना हरियाणा के चरखी दादरी की है। यहां एक घर में आग लगने से 100 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक का नाम श्रीचंद स्वामी था। वे राजस्थान में तैनात आईएएस अधिकारी सौरभ स्वामी के दादा थे। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।मृतक श्रीचंद स्वामी के बेटे अशोक स्वामी ने बताया कि पिता रात को जहां सो रहे थे, वहां से बिजली की तारें गई हुई थीं, जो टूटकर गिरने से उन्हें करंट लगा और आग लग गई। सुबह जब उन्होंने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसएचओ सन्नी कुमार ने बताया कि बुजुर्ग श्रीचंद स्वामी की मौत इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से हुई है। चारपाई पर बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है। मामले की जांच कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26