Gold Silver

कल इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती, जानें कटौती का समय व क्षेत्र

खुलासा न्यूज बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान 17 अप्रैल गुरुवार को प्रात: 07:00 बजे से 09:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

पिंजरा पोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एम-एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डी.टी.आर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेक नाथ बगीची, नथुसर कुआ (अशोक जी की चौकी के पास का एरिया), भेरू जी चौक नाथूसर बास, लोड-मोड के बगीची के पास का एरिया, ब्रहम बागीची के पास का एरिया का क्षेत्र।

प्रात: 07:30 बजे से 10:30 बजे तक

हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड थोलिया डेयरी, सिरेमिक फैक्ट्री के पास, रायसर डेजर्ट एरिया का क्षेत्र।

Join Whatsapp 26