Gold Silver

राजस्थान बोर्ड की बड़ी पहल, अब सिर्फ री-टोटलिंग नहीं, रिचेकिंग भी होगी

 

राजस्थान बोर्ड की बड़ी पहल, अब सिर्फ री-टोटलिंग नहीं, रिचेकिंग भी होगी
अजमेर। राजस्थान के शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों के हित में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने इस वर्ष से बोर्ड परीक्षाओं में गणित विषय में रिटोटलिंग के साथ रिचेकिंग की नई व्यवस्था लागू कर दी है। यह व्यवस्था शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है। राजस्थान में आगामी दो महीनों में होंगी 10 बड़ी भर्तियां, जानिए कब-कब और किस पद के लिए होगी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार, बोर्ड परीक्षा में गणित विषय में इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है। अब छात्र केवल अंक पुनर्गणना (रिटोटलिंग) ही नहीं, बल्कि उत्तर पुस्तिका में उत्तरों के मूल्यांकन की पुन: जांच (रिचेकिंग) भी करवा सकेंगे। इससे छात्रों को उनके मेहनत के अनुसार सही अंक मिलने की संभावना बढ़ेगी।
यदि यह व्यवस्था गणित विषय में सफल रहती है, तो आने वाले वर्षों में सभी विषयों में रिचेकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह कदम न केवल विद्यार्थियों में विश्वास बढ़ाएगा, बल्कि मूल्यांकन की गुणवत्ता में भी सुधार लाएगा। लंबे समय से छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा उठाई जा रही इस मांग को पूरा कर सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत कर दी है।

Join Whatsapp 26