
युवक को खेजड़ी से बांधकर, परिजनों को फोन कर मांग हजारों रुपए की फिरौती मांगी







युवक को खेजड़ी से बांधकर, परिजनों को फोन कर मांग हजारों रुपए की फिरौती मांगी
बीकानेर। युवक को खेजड़ी के पेड़ से बांधकर मारपीट करने और परिजनों को कॉल कर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज हुआ है। सीओ निकेत पारीक ने बताया कि इस संबंध में पीडि़त सुनील कुमार सांसी निवासी टेऊ ने मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि उसके मामा तोलाराम ने पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के अधीन मृत पशुओं की हड्डियों को एकत्रित करने का ठेका लिया हुआ है।
वह भी उनके साथ काम करता है। सोमवार को वह और उसका एक साथी बीरमाराम बीरमसर के हड्डीखोडा में हड्डियां एकत्रित कर पिकअप में डाल रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर शराब पिए हुए तीन जने वहां आए। तीनों ने शराब के लिए रुपए मांगे और युवकों के मना करने पर मारपीट करने लगे। आरोपी जालबसर निवासी कोजूराम पूनिया, ओमप्रकाश उर्फ कालूराम और मुकेश उन्हें पिकअप गाड़ी में डालकर सुनसान जगह ले गए। उसका साथी वहां से भाग निकला। आरोपियों ने उसे एक पेड़ से बांध दिया और मारपीट करने लगे। बीरमाराम ने उसके पिता को यह जानकारी दी। पिता ने मामा को बताया। मामा ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो उसे आरोपी कोजूराम ने उठाया।
मामा को धमकाते हुए 50 हजार रुपए मांगे। मामा ने हां भरी तो भी से नहीं माने। उसको पीटने लगे और रोने की आवाज मामा को सुनाकर पांच हजार रुपए फोन पे करवाए। 45 हजार रुपए लाने का आश्वसन देने पर रुके। कुछ देर में उसके मामा तोलाराम, दुर्गाराम, कालूराम मांगीलाल व मालाराम जीप में ढूंढ़ते हुए मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर तीनों आरोपी युवक वहां से भाग गए।


