
पत्नी का शव कंधे पर लेकर घूमता रहा युवक, हॉस्पिटल प्रशासन ने रोका तो कहा- मैं तो ले जाऊंगा







पत्नी का शव कंधे पर लेकर घूमता रहा युवक, हॉस्पिटल प्रशासन ने रोका तो कहा- मैं तो ले जाऊंगा
चूरू के जिला अस्पताल में मंगलवार को एक युवक पत्नी के शव को कंधे पर लादकर करीब 10 मिनट तक घूमता रहा। अस्पताल प्रशासन ने उसको रोका, तो वह और उसके परिजन बहस करने लगे। अस्पताल प्रशासन और पुलिस की मनाही के बावजूद वह ‘मैं तो ले जाऊंगा’ कहता रहा। युवक शव को इमरजेंसी वार्ड से पार्किंग तक ले आया। यह पूरी घटना हॉस्पिटल के CCTV कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, युवक की पत्नी को घर में काम करते समय करंट लग गया था। परिजन दोपहर 1:30 बजे उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया गया। रतनगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल भंवरलाल ने बताया- सेहला निवासी हरलाल की पत्नी झूमा देवी (45) मंगलवार को घर में साफ-सफाई कर रही थी। रसोई में पोछा लगाते समय गीला कपड़ा आटा चक्की से टच हो गया, जिससे उसको करंट लग गया। परिजन दोपहर 1:30 बजे निजी वाहन से महिला को लेकर चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


