
एडवोकेट चतुर्भुज सारस्वत पोक्सो कोर्ट में विशेष लोक अभियोजक नियुक्त







खुलासा न्यूज बीकानेर। चतुर्भुज सारस्वत एडवोकेट को विशिष्ट न्यायालय पोक्सो कोर्ट में विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। चतुर्भुज सारस्वत पूर्व में एसी एसटी कोर्ट मे विशेष लोक अभियोजक के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं और नगर निगम व नगर विकास प्राधिकरण मे भी विधि सलाहकार रह चुके हैं और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे भी विधि सलाहकार के रूप मे अपनी सेवा देते रहे है। इनकी नियुक्ति पर सभी बार के अधिवक्तागण द्वारा खुशी जाहिर कि गई व भाजपा परिवार द्वारा सारस्वत को बधाई दी गई।


