Gold Silver

रेल संचालन में परिवर्तन, यह ट्रेन सूरत में करेगी ठहराव

खुलासा न्यूज बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य के कारण बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर – बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाडी संख्या 09035, बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा जो 16 अप्रैल को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सूरत स्टेशन पर 14.43 बजे आगमन व 14.48 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09036, बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा जो सत्रह अप्रैल को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सूरत स्टेशन पर 05.05 बजे आगमन व 05.10 बजे प्रस्थान करेगी।

Join Whatsapp 26