Gold Silver

कब होगी मानसून की धमाकेदार एंट्री? जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

कब होगी मानसून की धमाकेदार एंट्री? जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट
जयपुर। राजस्थान में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल किया हुआ है। एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण थोड़ी बहुत राहत मिली थी लेकिन फिर गर्मी का वही हाल हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 2-4 दिन के लिए उष्ण लहर का डबल अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में ऑरेंज तो कई में येलो अलर्ट दिया है।
जानें कब होगी मानसून की एंट्री?
मौसम विभाग के अनुसार देश में होने वाली प्री-मानसून की आधिकारिक एंट्री जून में हो जाती है और जून के आखिर तक मानसून एंट्री ले लेता है लेकिन उसकी सक्रियता जुलाई में देखने को मिलती है। हालांकि गर्मी के असर से ही मानसून का पता लगाया जाता है। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो राजस्थान में जून के आखिर तक या जुलाई के शुरुआत में मानसून की हो जाएगी। हालंकि इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।
इस साल कैसी होगी बारिश ?
बीकानेर के गंगाशहर उपनगर में मौसम की भविष्यवाणी करने की परंपरा के अनुसार होलिका दहन के रोज पांच फीट गहराई में दबाई पानी से भरी मटकी को खोदकर निकाला जाता है। मटकी सूखी निकलने से इस वर्ष मानसून के कमजोर रहने की घोषणा हुई थी। अगर परंपरा की माने तो इस वर्ष मानसून कमजोर रहेगा।
अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
15 अप्रेल – झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और श्री गंगानगर में लू का येलो अलर्ट जारी किया है।
16 अप्रेल – को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और श्री गंगानगर में अति उष्ण लहर का अलर्ट दिया है और अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर और पाली में उष्ण लहर का येलो अलर्ट जारी किया है।
17 अप्रेल – को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और श्री गंगानगर में अति उष्ण लहर का अलर्ट दिया है और अजमेर, अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर और पाली में उष्ण लहर का येलो अलर्ट जारी किया है।
18 अप्रेल – को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए श्री गंगानगर में में अति उष्ण लहर का अलर्ट दिया है और अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, चूरू और हनुमानगढ़ में उष्ण लहर का येलो अलर्ट जारी किया है।

 

Join Whatsapp 26