
पिस्टल दिखाकर पेट्रोल पम्प पर लूट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज







पिस्टल दिखाकर पेट्रोल पम्प पर लूट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। पिस्टल के दम पर लूट कर ले जाने के मामले में जसरासर पुलिस थाने में सुखराम ने प्रेम,मनीष व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 अप्रैल की रात को जसनाथ पेट्रोल पंप की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसके पेट्रोप पर आए और पिस्टल दिखाकर डराया। जिसके बाद आरोपियों ने पिस्टल के दम पर 97 हजार रूपए,चांदी की चेन,चांदी का कड़ा,मोबाइल छीनकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


