Gold Silver

रोहित गोदारा गैंग से जुड़े 4 बदमाश गिरफ्तार,आरोपियों से 3 पिस्टल, 39 जिंदा कारतूस बरामद

रोहित गोदारा गैंग से जुड़े 4 बदमाश गिरफ्तार,आरोपियों से 3 पिस्टल, 39 जिंदा कारतूस बरामद

खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर में पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग से जुड़े 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों से 3 पिस्टल और 39 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है।
जिला स्पेशल टीम (DST), कोतवाली थाना और जवाहरनगर थाना पुलिस ने मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान हथियार सप्लाई करने आया एक बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ा, जो दिल्ली से हथियार लेकर श्रीगंगानगर पहुंचा था।
DST टीम के निर्मल और आबिद ने इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

एक बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक के खिलाफ पहले से ही 12 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार सप्लाई जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी
पुलिस ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ जारी है, जिससे गैंग की कार्यप्रणाली और गतिविधियों का खुलासा हो सकता है।

पकड़े गए चारों बदमाशों में सिकंदर खान पुत्र बुल्लेखान (39) निवासी जानकी नगर श्रीगंगानगर, सुमित सिडाना उर्फ सोनू (36) निवासी सोनी कॉलोनी श्रीगंगानगर, जसविंद्र सिंह (32) पुत्र जोधासिंह निवासी मांझीवाला और लक्ष्मण कुमार नायक उर्फ जेजीबी (28) पुत्र तिलोक चंद नायक वार्ड नं. 07 जैतसर शामिल है।

 

Join Whatsapp 26