Gold Silver

राजस्थान में पूरब से लेकर पश्चिम तक 3 दिन हीटवेव का अलर्ट…

राजस्थान में पूरब से लेकर पश्चिम तक 3 दिन हीटवेव का अलर्ट…

राजस्थान में आगामी 19 अप्रेल तक आसमान से बरसती आग से राहत नहीं मिलने वाली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 16 से 18 अप्रेल के दौरान गर्मी का सबसे प्रचंड असर रहने की आशंका है। आज से 19 अप्रेल तक पश्चिमी इलाकों के साथ पूर्वी राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का अंदेशा है। 16-18 अप्रेल के दौरान पश्चिमी राजस्थान और 17-18 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर रात में भी पारे में बढ़ोतरी होने पर सर्वाधिक गर्मी का असर रहने की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी के अनुसार, अगले 3-4 दिनों के दौरान प्रदेश के पूर्व-पश्चिमी इलाकों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जो 18 अप्रैल तक जारी रहेगी। 19 और 20 अप्रेल को फिर से तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने पर गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। आज से 18 अप्रेल तक दिन और रात में पारे में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तथा उसके बाद के 2 दिनों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

Join Whatsapp 26