Gold Silver

मूंधड़ा परिवार द्वारा बनायी गई फाइव स्टार होटल जैसी मेडिसिन विंग को देख अभिभूत हुए चिकित्सा शिक्षा सचिव, कहा- यह अद्भुत सौगात

बीकानेर। बीकानेर दौरे पर आए चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित करवाई जा रही मेडिसिन विंग का निरीक्षण किया। अंबरीश कुमार ने बताया कि किसी व्यक्ति का अपनी जन्मभूमि के लिए इतना लगाव देखकर मन अभिभूत हो गया है तथा मूंधड़ा परिवार द्वारा मेडिसिन विंग के रूप में अद्भुत सौगात प्रदान की गई है। इससे पूरे बीकानेर संभाग के रोगियों को लाभ मिलेगा। साथ ही चिकित्सा सचिव ने ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा से दूरभाष पर बात कर इस विशाल एवं सुसज्जित अस्पताल विंग की सफाई का जिम्मा लेकर इसे बीकानेर का मॉडल अस्पताल बनाने को कहा। सीएम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे महत्त्वपूर्ण प्रकल्पों पर समाज से उपार्जित धन को समाज के लिए खर्च करना है और हमारा यह पूर्ण प्रयास भी रहेगा कि यह अस्पताल सुरक्षा एवं साफ़ सफाई की दृष्टि से राज्य में अपनी एक अलग पहचान बनाए। मेडिसिन विंग का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसका निर्माण पूर्ण कर इसे बीकानेर संभाग के रोगियों के हित में राज्य सरकार को समर्पित कर दिया जाएगा। इस निर्माणाधीन अस्पताल भवन में पीबीएम अस्पताल बीकानेर में लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से 527 बैड की मेडिसिन विंग, कोटेज, रोगी वार्ड, 60 बैड का आईसीयू, आईसोलेशन वार्ड, ट्रेनिंग हॉल, डॉक्टर्स चेंबर, पूरे बेसमेंट में कार पार्किंग एरिया, रोगियों की सुविधा के लिए 4 लिफ्ट, 4 सीढियां, रेम्प, 4.5 लाख लीटर का अंडरग्राऊंड वाटर टेंक, 2 लाख लीटर का ओवर हेड वाटर टेंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जेनरेटर सेट रूम, रोगियों के परिजनों के लिए वेटिंग एरिया व केन्टीन का निर्माण करवाया गया है। साथ ही मरीज के साथ आने वाले परिजनों के बैठने व सोने के लिए साइड बैड भी इस अस्पताल का आकर्षण रहेंगे। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा, डॉ. परमेन्द्र सिरोही, डॉ. पी.डी. तंवर, डॉ. मनोज माली, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, ट्रस्ट सचिव राजेश लदरेचा, नरेश मित्तल, पवन पचीसिया, शेलेन्द्र, नरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26