प्रदेश में बढ़े शराब के दाम, आज से नई कीमतें लागू, एमआरपी से ज्यादा बेची तो कार्रवाई होगी

प्रदेश में बढ़े शराब के दाम, आज से नई कीमतें लागू, एमआरपी से ज्यादा बेची तो कार्रवाई होगी

खुलासा न्यूज नेटवर्क।  आबकारी विभाग ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। बीयर और व्हिस्की सहित कई अंग्रेजी ब्रांड 5 प्रतिशत तक महंगी हुई हैं, जबकि कुछ ब्रांड्स की कीमतों में उतनी ही कमी की गई है।आज से प्रदेश की सभी लाइसेंसी शराब दुकानों पर नई कीमतें लागू हो गई है। दुकानदारों को नई रेट लिस्ट दुकान पर लगानी होगी और नई एमआरपी पर ही बिक्री करनी होगी। आम लोग विभाग की वेबसाइट iems.rajasthan.gov.in पर ‘पब्लिक सेक्शन’ में जाकर ‘एप्रूव्ड रेट लिस्ट’ देख सकते हैं। आबकारी के अनुसार, 120 रुपए में मिलने वाली बीयर की कीमत 5% बढ़ाई गई है। यानी रेट में 6 रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं 1000 रुपए की मिलने वाली व्हिस्की की कीमत 5% बढ़ाई है, यानि 50 रुपए की बढ़ोतरी की है। ठीक इसी तरह, चुनिंदा ब्रांड्स पर इतने ही रुपए घटाए गए हैं।

बता दें कि आबकारी विभाग का मुख्यालय उदयपुर है, जहां से लाइसेंस प्राप्त प्रदेश में करीब 7 हजार 765 शराब की दुकानें हैं। इनसे विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 17 हजार 200 करोड़ रुपए का रेवेन्यू अर्जित हुआ था। यह प्रदेश में किसी सरकारी विभाग में सबसे ज्यादा रेवेन्यू है।

विभाग के एडिशनल डायरेक्टर प्रदीप सिंह सांगावत के अनुसार प्रदेश में भारत निर्मित 1,400 तरह की ब्रांड की शराब बेची जाती है। इनमें ज्यादातर ब्रांड की कीमत 1 से 5 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है। जबकि कुछ ब्रांड की कीमत घटाई गई हैं। किस ब्रांड में कितनी दरें घटाई या बढ़ाई हैं, यह रेट लिस्ट देखने पर ही पता लगेगा।

एमआरपी से ज्यादा बेची तो कार्रवाई

अगर कोई दुकानदार एमआरपी से ज्यादा पैसे वसूलता है तो आमजन द्वारा इसकी शिकायत आबकारी विभाग में की जा सकती है। इसके बाद दुकानदार के खिलाफ विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |