
शहर की इक्कीस संस्थाओं ने किया राम मंदिर प्रतिमा के शिल्पकार अरुण योगीराज का अभिनंदन







योगीराज ने प्रभु श्रीराम की नयनाभिराम प्रतिमा बना करोड़ों भक्तों की भावना को किया अमर: विधायक
बीकानेर। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा बनाने वाले अरुण योगीराज का सोमवार को जिला उद्योग संघ सभागार में शहर की इक्कीस संस्थाओं द्वारा अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास थे। उन्होंने कहा कि अरुण योगीराज ने प्रभु श्रीराम की नयनाभिराम प्रतिमा बनाकर करोड़ों रामभक्तों की भावना को अजर-अमर कर दिया है। इसके लिए देश योगिराज का ऋणी है। उन्होंने कार सेवा के दौरान के अपने अनुभव सांझा किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि अरुण योगीराज को विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि दी गई है। उन्होंने योगीराज द्वारा अन्य स्थानों पर बनाई गई प्रतिमाओं और कला यात्रा के बारे बताया।
श्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज ने कहा कि बीकानेर धर्म, कर्म और आध्यात्म की त्रिवेणी वाला शहर है। आगंतुक का सम्मान यहां की परम्परा का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
राम मंदिर प्रतिमा शिल्पी योगीराज ने प्रतिमा बनाने के अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह अवसर मिलना, उनका सौभाग्य है।
इससे पहले जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग संघ ऐसे कार्यक्रमों के लिए सदैव तत्पर रहता है। कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने आभार व्यक्त करते हुए कलाकार के सम्मान की परम्परा की सराहना की।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं का परिचय करवाया। इस दौरान अयोध्या मंदिर के ट्रस्टी सुमधुर शास्त्री, युवा शिक्षाविद अमित व्यास बतौर अतिथि मौजूद रहे। समारोह मे सीए सोहन लाल बैद, व्यवसायी किशन कुमार मोदी, अनुज मित्तल, भारत भूषण गर्ग, विजेंद्र बोथरा, मोटिवेशनल स्पीकर गोविंद भादू, राजेश लद्रेचा, गुलाब सोनी, मल्लिका सपरा, डॉ विठ्ठल बिस्सा, सीताराम कच्छावा, के लाल आचार्य, मुकेश आचार्य आदि उपस्थिति थे।
इन संस्थाओं ने किया अभिनन्दन
सर्वप्रथम आयोजन समिति की ओर से श्री अरुण योगीराज का शाल, साफा, श्रीफल और अभिनन्दन पत्र देकर अभिनंदन किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन हरि शंकर आचार्य ने किया। चित्रकार योगेंद्र पुरोहित ने अरुण योगीराज का पेंसिल स्केच और कृष्णकांत व्यास ने श्रीराम की टू-डी तस्वीर भेंट की। इस दौरान निर्विकल्प फाउंडेशन
, श्री प्रीति क्लब, स्वर्णकार समाज, रोट्रीक्ट क्लब, मघा फाउंडेशन, सीएमसी इंस्टीट्यूट, बीकानेर जिला उद्योग संघ, भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन, राती घाटी शोध एवं विकास समिति, ज्योतीज क्रिएशन, तोलाराम जेठी देवी सुराना चेरिटेबल ट्रस्ट, भारत विकास परिषद मीरा शाखा, आदि शक्ति संस्थान, नृसिंह नवयुवक मण्डल, , अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति, वी आर फाउंडेशन, श्रीमाली ब्राह्मण समाज महिला मंडल, बीकानेर सांस्कृतिक मंच, बीकानेर, मुक्ति संस्था, शब्दरंग, सीआईआईस ब्रांच, फीला नाइट ऑर्गेनाइजेशन, गीता सार संस्थान, सयोना संस्थान, पुराना शहर मंडल भाजपा, डॉ श्याम अग्रवाल हॉस्पिटल, शिवम डेवलोपर्स और श्री माहेश्वरी महिला समिति के प्रतिनिधियों ने योगीराज का भव्य अभिनन्दन किया।


