Gold Silver

अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई, नौ प्रकरण दर्ज किए, चार ट्रक और एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, 82 टन अवैध खनिज जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देर्शों के आद अब अवैध खनन को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने अवैध खनन के नौ प्रकरण दर्ज किये है। चार ट्रक व एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है। 82 टन अवैध खनिज जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना में 13 अप्रैल को रेंज आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेंद्र सागर, के आदेशनुसार अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे एक दिवसीय अभियान के तहत जिले में अलग-अलग कार्रवाई की गई। पुलिस थाना कोलायत, गजनेर, रणजीतपुरा द्वारा अवैध खनन के नौ प्रकरण दर्ज किये जाकर पांच वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं 82 टन अवैध खनिज को जब्त किया गया है।

Join Whatsapp 26